लोकल इंदौर । अपने साथी द्वारा ख़राब मटन बनाने से नाराज होकर दो बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी थी। दोनों अब पुलिस की हिरासत में है । एस पी ओ पी त्रिपाठी ने बताया की पिछले दिनों नरेन्द्र की हत्या हो गई थी इस मामले मे मनोज उर्फ़ मनिया पाल और पप्पू उर्फ़ रामेश्वर को गिरफ्तार किया . मनिया के पोते के जन्म दिन पर नरेन्द्र ने मटन खराब बताया था इससे नाराज हो कर उसकी हत्या कर दी थी