लोकल इंदौर .अब ड्राईविंग लायसेंस के लिए टेबलेट पर १० में से ६ सवाल के सही जवाब देना होंगे , इंदौर के विजय नगर आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस देने की प्रक्रिया को ज्यादा बेहतर और हाईटेक बनाते हुए सोमवार से टेबलेट पर लर्निंग लाइसेंस टेस्ट शुरू किये गए .अब तक यहां मौजूद केबीसी टेस्ट व्यवस्था के माध्यम से यह टेस्ट लिया जाता था।
टेबलेट पर हर आवेदक को अपना अपॉइंटमेंट नंबर डालने पर टेस्ट शुरू हो जाता है। जवाब देने के लिए आवेदक को टेबलेट की टच स्क्रीन पर ही सही जवाब को टच करना होता है। 10 में से 6 सही जवाब देने पर आवेदक पास कहलाता है।