लोकलइंदौर, १६ फरवरी, एमपीएक्सपोर्टेक श्रृंखला के तहत आयोजित तीन दिवसीय इंदौर फूड एक्सपो में करीब २८ देशों के खरीदार शामिल हुए। समझौतों की राशि के आधार पर बांग्लादेश अव्वल रहा। सबसे ज्यादा करीब ६९८.८२ करोड़ रुपए के व्यापारिक समझौते बांग्लादेश के खरीदारों ने किया। इसके बाद श्रीलंका के खरीदारों ने ३०९.३१ तथा साउथ अफ्र ीका के खरीदारों ने २६०.७६ करोड़ रुपए के व्यापारिक समझौते किए।
तीन दिनी एक्सपो में सबसे बड़ी डील प्रोसेस्ड फूड एंड बेवरेजेस कैटेगरी में इंदौर की कंपनी के नाम रही। सभी कैटेगरीज में मिलाकर इंदौर स्थित दीपक इंटरप्राइजेस ने कुल ५४४.९० करोड़ रुपए के समझौते किए। बांग्लादेश की ऑर्गेनिक बायो एंड एग्रो डिस्ट्रीब्यूटर और दीपक इंटरप्राइजेस के बीच प्रोसेस्ड फूड एंड बेवरेजेस कैटेगरी में एक समझौता करीब ३०९.२५ करोड़ रुपए का हुआ। भोपाल स्थित सांवरिया एग्रो ऑइल के साथ हुए ४८१.५० करोड़ के समझौते दूसरी सबसे बड़ी डील थी। कंपनी ने श्रीलंका की स्काय फार्मा प्रायवेट लिमिटेड के साथ करीब १५४.६३ करोड़ का समझौता किया। तीसरा सबसे बड़ा समझौता १०७.१६ करोड़ का, इंदौर की केपी फू ड्स के साथ हुआ।