लोकल इंदौर | एक बिल्डर को जबरन झूटे मापीट के मामले में फसने से बचाने के लिए २० हजार के रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने पुलिस के एक अधिकारी और एक आरक्षक को बंगाली चौराहे से पकड़ा। दोनों इंदौर के कनाड़िया थाने में पदस्थ हैं।
परेश जैन द्वारा शगुन रेसीडेंसी नाम से एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण कराया जा रहा है.. लेकिन साईट की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है.. इन कब्जाधारियों ने दो दिन पहले परेश जैन के साथ मारपीट की.. जिसकी शिकायत करने परेश जैन कनाड़िया थाने पहुँचे तो एसआई डी.एस. चंदेल और एक आरक्षक ने जैन को ही थाने में बंद कर दिया.. साथ ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद एसआई चंदेल ने जैन को धमकाया कि यदि उसने 50 हजार रूपये नहीं दिए तो उसे झूठे मामले में फँसा देंगे.. बाद में 20 हजार रूपये देने पर सहमति बनी। आज आरक्षक शिवप्रकाश मिश्रा को बंगाली चौराहे पर परेश जैन से 20 हजार रूपये लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया।