२४ घंटे में हुई 4 इंच वर्षा

barish 1लोकल इंदौर २३ जुलाई . इंदौर में २३ जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे समाप्त हुए २४ घंटे में कुल 93.8 मिमी  यानी 4 इंच बर्षा रिकार्ड की गयी . मौसम  विभाग के सूत्रों  के अनुसार आगामी २४ घंटे में भी अच्छी बारिश की उम्मीद है .  मंगलवार से शुरू हुई बारिश का दौर  बुधवार को भी जारी रहा . दोपहर को शहर में जोरदार बारिश हुई . इस चार इंच बारिश को मिला कर शहर में अब तक १३ इंच बारिश हो चुकी है . इधर बारिश को देखते हुए गुरुवार को १२ वी तक स्कूलों की छुट्टी कर  दी गयी है . बारिश के चलते अनेक इलाकों में लाईट भी नही है , निचली बस्तिओ  में घरों में पानी भरने के भी समाचार है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×