लोकल इंदौर 22 सितम्बर । कांग्रेस के नेता की सीडी प्रकरण आने के बाद दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में इंदौर की सीटों के लेकर सजग हो गया है। अब पर्यवक्षकों की रिपोर्ट और नेताओं द्वारा सुझाए नामों का मिलान किया जाएगा और यदि दोनों नामों में अंतर आता है तो हायकमान उस पर फिलहाल विचार नहीं करेगा।
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि इंदौर क्षेत्र के संभावित प्रत्याशियों को लेकर विवाद बनाना शुरू हो गया है। क्षेत्र क्रमांक 5 के नेता की सीडी आने के बाद कांग्रेस के नेता कोई रिस्क लेना नही चाहते । जिन विजयी वर्तमान विधायकों को पहली बार में टिकिट के लिए हां किया था,उन पर भी पुर्न: विचार किया जा सकता है। लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार यदि पर्यवक्षकों और नेता के सुझाएं नामों में अंतर आता है तो नेता से लिखित में इस बात का आश्वासन लिया जाएगा कि उस प्रत्याशी को जिताने की जवाबदारी उसकी ही होगी। वैसे सीडी प्रकरण का खुलासा होने के बाद हायकमान की निगाह इंदौर पर टेडी हो गई है।