लोकल इंदौर 2 अप्रेल । इंदौर के उद्योगिक क्षेत्र पालदा के एक कारखानो से 10कि्वंटल तांबा चोरी होने का मामला प्रकाश में आया हैं पुलिस में फेक्ट्री के मालिक राहुल मूंदडा ने रिर्पोट लिखाई कि उने यहॉं रखे तांबे में से कोई अज्ञात चोर 10 क्विंटल तांबा चुरा ले गया । चोरी गए माल की कीमत लाखों रूपया आंकी जा रही है। पुलिसमामले की जॉंच कर रही है।