10 किलो सोना लेकर भागे कारीगर , सराफा में हडंकप
लोकलइंदौर 28 जून । शहर केसराफा बाजार में जेवर बनाने वाले ठेकेदार का 10 किलो सोना लेकर कारीगर फरार हो गए।घटना से बाजार में सनसनी फैल गई है। सराफा पुलिस के मुताबिक राजकमल कॉम्प्लेक्स में बरुण माइती के कारखाने में काम करने वाले बंगाली कारीगर 10 किलो सोना लेकर भाग गए। सवा दो करोड़ का सोना गायब होने की खबर सराफा बाजार में आग की तरह फैली। दिनभर व्यापारी परेशान रहे इसके बाद गुरुवार देर रात व्यापारी बरुण पिता अशोक माइती ने सराफा थाना पहुंचकर अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया। वारदात बुधवार शाम की बताई जा रही है। गुरुवार दिनभर ठेकेदार कारीगरों को तलाशता रहा। इधर बाजार के सूत्रों के मुताबिक बंगाली कारीगर बहुत अधिक मात्रा में सोना लेकर भागे हैं।