10 मई से ट्रायल रन :आई बस में निशुल्क यात्रा

लोकल इंदौर 6 मई । इंदौर के बीआरटीएस पर आगामी शुक्रवार 10 मई से ट्रायल रन शुरू होगा। इस ट्रायल रन में नागरिकों को आगामी निर्णय होने तक आई बस में निशुल्क यात्रा करायी जायेगी। ट्रायल रन के लिये समय का निर्धारण कर दिया गया है। ट्रायल रन प्रतिदिन सुबह एवं रात को दो सत्रों में आफ पीक आवर्स में चलेगा। ट्रायन रन की तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो गयी हैं।
ट्रायल रन आफ पीक आवर्स में सुबह साढ़े 7 बजे से सुबह साढ़े 9 बजे तक तथा रात को 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। ट्रायल रन आगामी निर्णय होने तक पूरी तरह से यात्रियों के लिये निशुल्क रहेगा। ट्रायल रन 8 बसों से शुरू होगा जो 20 मई से 12 बसो का हो जायेगा। इससे यात्रियों को प्रत्येक स्टाप पर हरेक 15 मिनिट में एक बस मिलेगी।
प्रयोग के तौर पर यात्रियों को निशुल्क यात्रा संबंधी टिकिट भी मिलेगा। बस स्टापों पर सुरक्षाकर्मी भी रहेंगे। यात्रियों को यातायात संबंधी मदद के लिये ट्राफिक वार्डन भी विशेष यूनिफार्म में तैनात रहेंगे।