10 लाख के जेवर लुटने वाले पकडाए

lutलोकल इंदौर  17 जून .पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि कल दिनांक 16.06.14 को पुलिस थाना खुड़ैल क्षेन्तार्गत एक सोना-चांदी के व्यापारी से करीब 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरातो की लूट करने वाले अपराधियों को थाना खुडै़ल द्वारा चंद घंटो में ही पकड़कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
       लोकल इंदौर १७ जून    पुलिस थाना खुड़ैल क्षेन्तार्गत  सोमवार दिनांक 16.06.2014 के शाम 06.30 के 07.00 बजे के बीच जब भेरूलाल सोनी पिता कन्हैयालाल सोनी (65) निवासी-बावल्याखुर्द थाना-खुड़ैल अपने साथी मुरारीलाल तिवारी पिता नन्नुलाल तिवारी (74) निवासी-असीपुर थाना-बरोठा के साथ ग्राम डबलचौकी स्थित अपनी सोने-चांदी की दुकान से घर वापस जा रहे थे। तभी रास्ते में ग्राम अरण्याकुण्ड में देवकरण सोनी के खेत के सामने तीन अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से इनका पीछा करके इन्हे मोटर सायकल से गिरा दिया व इन पर हथियारो से हमला कर इनके पास से सोना-चांदी के जेवर जिसमें 4.5 किलाग्राम चांदी एवं 350 ग्राम सोना लूटकर ले गए। फरियादियों द्वारा शोर मचाने से गांव अरण्याकुण्ड के लोगोंद्वारा थाना खुडै़ल को सूचना दी गई।
 सूचना मिलते ही थाना खुड़ैल की थाना प्रभारी परिवीक्षाधीन डीएसपी वंदना चौहान तत्काल अपने बल के साथ मौके पर पहुंची और थाने के बल द्वारा तत्काल घेराबंदी कर लूट के माल सहित तीनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर लिया।   उन्होने अपना नाम सिकन्द पिता जब्बार शेख (23) निवासी-बड़ा मोहल्ला कमलापुर देवास, रवि पिता मुन्नालाल जाट (19) निवासी-बंजारा चौराहा हाटपिपल्या देवास तथा किशोर पिता मुन्नालाल शर्मा (19) निवासी-गौरीघाट मंदिर जबलपुर हाल नालंदा बाल मंदिर स्कूल वेलोसिटी टॉकिज के पीछे इंदौर बताया। लुटेरे किशोर व सिकन्दर के विरूद्ध जिला देवास में भी दो चोरी व एक हत्या का अपराध पंजीबद्ध है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों से अन्य अपराधो के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×