लोकल इंदौर 18 सितम्बर। इंदौर में बारह करोड़ की लागत से पर्यटन कालेज आगामी शिक्षा सत्र से प्रारम्भ हो जाएगा। बायपास पर बन रहे इस कालेज में कितने छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा यस इसकी फीस का निर्धारण अभी नहीं कियागया है। सूत्रों ने बताया कि मालवा इलाके में यह अपने आप मे पहला ककालेज होगा।