लोकल इन्दौरः24 दिसम्बर,इन्दौर के खजराना क्षेत्र में पैसों के लेन-देन को लेकर रिश्तेदारों के बीच ही चाकू चल गयें. जिसमें एक की मौत हो गई. वही दो लोग घायल है. पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
खजराना पुलिस के सब इंसपेक्टरएस के त्रिपाठी ने बताया कि बख्तवार राम नगर में रहने वाला लक्ष्मण और विनायक नगर में रहने वाला नकूल आपस में साढू भाई है. इन दोनों के बीच तीन लाख रुपये को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. लक्ष्मण ने नकूल को उधारी में तीन लाख रुपये दिये थे. नकूल ने उधारी के पैसे वापस भी कर दिये थे लेकिन लक्ष्मण के अनुसार कुछ पैसे नकूल से लेन निकल रहा था. इसी लेन-देन के मामले को सुलझाने के लिए लक्ष्मण अपने तीन बेटों अमित(26) नीतिन(25) और नीरज (32) के साथ नकूल के यहाँ मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पहुंचा.वहाँ इन लोगों का विवाद नकूल और उसके बेटे नवीन और उज्ज्वल से हो गया. इस विवाद में अमित ने उज्जवल के सीने में चाकू से वार कर दिया. अमित को रोकने के लिए नकूल और उसका दुसरा बेटा नवीन आगे बढे तो अमित ने उन दोनों पर भी चाकू के वार कर घायल कर दिया. इस हमले के बाद आरोपी पक्ष फरार हो गया. घायल नवीन,नकूल और उज्जवल को परिजन मयूर अस्पताल ले कर पहुंचे. जहाँ डॉक्टरों ने उज्जवल को मृत घोषित कर दिया.वही नवीन और नकूल का ईलाज चल रहा है. दोनों घायल है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसमें शामिल सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.