लोकल इंदौर . शहर को धुम्रपान से मुक्त बनाने के लिए अब पुलिस आम आदमी का सहारा लेगी . यदि आप सार्वजिनक स्थान पर किसी को धुम्रपान करते देखे तो उसका फोटो अपने मोबाइल में खीच कर पुलिस की साईट पर डाल दे . पुलिस उस पर जुर्माना करेगी . जिला प्रशासन की बैठक में शहर को धुम्रपान मुक्त करने के लिए बोर्ड लगाने का निर्णय भी किया गया