लोकल इंदौर . शहर के अन्नपूर्णा थान क्षेत्र में दसवीं की छात्रा का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार की कहानी झूठी निकलने के बाद पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. .पुलिस ने महू नाका चौराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग तलाशी गई तो हकीकत सामने आ गई. उसमें छात्रा को एक युवक के साथ मोटरसायकिल पर बैठकर जाते देखा गया. पुलिस को मिले सबूतों के बाद छात्रा ने हकीकत बया कर दी. छात्रा ने बयान में बताया कि वह अपने दोस्त धर्मेन्द्र परिहार के साथ घूमने गई थी, जहां से लौटते समय काफी देर हो जाने की वजह से उसने परिजनों के डर के कारण अपहरण और बलात्कार की झूठी कहानी रची थी. पुलिस ने धमेंन्द्र को गिरफ्तार कर लिया. –