लोकल इंदौर . बीएसएनएल अपनी सेवाओं को लेकर सबसे आगे है . उसकी फायबर टू होम (ऍफ़ टी टी एच )जैसी सेवा किसी कंपनी के पास नहीं है . यूनियन द्वारा इस तरह के कस्टमर डिलाईट मेले की पहल एक सराहनीय कदम है .
ये उदगार शनिवार को भारत संचार निगम लिमिटेड मध्य प्रदेश के चीफ जनरल मैनेजर एन .के . यादव ने विभाग के नेहरुपार्क कार्यालय पर बी एस एन एल एम्पलाईज यूनियन द्वारा आयोजित एक दिवसीय कस्टमर डिलाईट मेले का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये . श्री यादव ने कहा कि बीएसएनएल अब अपने घाटे की स्थिती से उबर रहा है . उन्होंने देश में पहली बार बी एस एन एल एम्पलाईज यूनियन द्वारा की गई पहल को सराहानीय और सकारात्मक बताया . इस अवसर पर इंदौर के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री गणेश चन्द्र पाण्डेय ने भी सबोधित किया .
बी एस एन एल एम्पलाईज यूनियन के जिला सचिव प्रकाश शर्मा ने यूनियन की इस अनोखी पहल की जानकारी देते हुए बताया कि बाजार के बदलते स्वरूप को देखते हुए यूनियन ने भी अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है.