लोकल इंदौर .इंदौर टेनिस क्लब में खेले जा रहे मुकाबले में विश्व रैंकिंग के 173वें क्रम के यूकी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे के शीर्ष खिलाड़ी सुंग हुआ यांग के खिलाफ पहला सेट आसानी से 6-2 से जीत डेविस कप मुकाबले में भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। यूकी ने यह मुकाबला 6-2, 6-4, 6-7, 6-3 से जीता। 216वें क्रम के यांग से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वे यूकी के जुझारू प्रदर्शन का सामने टिक नहीं पाए। यूकी ने इस सेट में दो बार यांग की सर्विस भंग की।