14 युगलों का विवाह होगा
लोकल इंदौर 1 फरवरी । श्री अग्रसेन महासभा के नेतृत्व मे आगामी 3 फरवरी को इंदौर में समाज के विवाह योग्य युगलो का सामूहित विवाह का आयोजन किया जा रहा है ।
महासभा के अध्यक्ष शंभूदयाल अग्रवाल ने आज पत्रकारो को ये जानकारी देते हुए बताया कि आयाजन मे 14 युगलों का विवाह होगा ।समाज के अनेक वरिष्ठ जन इस अवसर पर वर वधु का आर्शिवाद देगें।