लोकल इन्दौरः28 फरवरी, शुक्रवार सुबह आयकर विभाग के डेढ सौ अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग अलग टीमों ने इन्दौर के नामी बिल्डरों सहित 21 स्थानों पर एक साथ छापा मारा. आयकर विभाग की इस कार्यवाही से प्रदेश के बिल्डर लॉबी में हडकम्प मच गया है.कार्यवाही जारी है.
सुबह करीब 9 बजे आयकर की टीमें बिल्डर शरद डोसी तथा क्लॉथ मार्केट के पदाधिकारी और फायनेंसर हंसराज जैन के घर आफिस वा उनसे जुडे लोगों के यहाँ दबिश दी. आयकर विभाग लम्बें समय से इन दोनों पर नजर रखे हुआ था. बताया जाता है कि डोसी और जैन मिलाकर रियल इस्टेट का कारोबार कर रहे थे. शिकायत मिली थी बडे पैमाने पर आयकर की चोरी इनके द्वारा की जा रही है.आयकर विभाग के अधिकारी इनके यहाँ सर्च कर रहे है. कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये है.