लोकल इंदौर 31जुलाई. इंदौर के स्मार्ट विलेज मोरोद के युवा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आगामी 15 अगस्त को लाल किला की प्राचीर से देश को सम्बोधित किये जाने वाले भाषण में शामिल करने के लिये अपने सुझाव भेजेंगे.
रविवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात के 34 वें संस्करण मेंदेशवासियों से 15 अगस्त को दिये जाने वाले भाषण के लिये सुझाव आमंत्रित किये हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचारनिदेशालय, इंदौर द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत भवन में रेडियो से मन कीबात कार्यक्रम को सुनाने की व्यवस्था की गई. मन की बात सुनकर ग्राम मोरोद के युवा जनप्रतिनिधि विजय बिलोनिया ने कहा कि वे और उनके ग्रामीण युवासाथी जल संरक्षण के लिये राष्ट्रीय अभियान चलाने के लिये अपने सुझाव जरूरभेजेंगे. श्री बिलोनिया ने बताया कि ग्रामीणक्षेत्रों में भूजल स्तर एक हजार फीट तक नीचे चला गया है. यदि पर्याप्त मात्रा में वर्षा नहीं हुई तो रबी की फसल के लिये पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिस तरह स्वच्छ भारत अभियान को सफलता मिल रहीहै और इंदौर तो इस अभियान में अव्वल स्थान पर आ गया है. इसी तरह यदि प्रधानमंत्री श्री मोदी जल संरक्षण के लिये राष्ट्रीय अभियान चलाने का आह्वान करेंगे तो निश्चित ही आम जनता इस अभियान से जुड़कर कृषि और पेयजलके लिये पर्याप्त मात्रा में जल संरक्षण कर सकते हैं.