लोकल इंदौर 5 जून . इंदौर की बीजेपी शासित नगर निगम के महापौर कृष्ण मुरारी मोगे ने गुरुवार दोपहर अपने पद से इस्तीफा दे दिया . लोक सभा स्पीकर बनने जा रही सांसद सुमित्रा महाजन (ताई) और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (भाई) के गठबंधन के बाद जिस तरह इंदौर के बीजेपी के सारे विधायक और पार्षदों ने मोगे पर अचानक काम ना करने का आरोप लगाया था उसके बाद से ही इंदौर की राजनीति के समीकरण ही बदलने के संकेत मिलने लगे थे और आज मोगे के इस्तीफे के रूप में परिणाम सामने आया है . लोकल इंदौर 4 जून को ही इस बात की और संकेत कर चुका था कि बीजेपी के समीकरण बदलने से शहर की राजनीति में भी बदलाव ला सकते हैं, यह बदलाव आने वाले महापौर चुनाव में अच्छा खासा दिखाई दे सकता है।निगम चुनाव के पहले अचानक दोनों ने ही मिलकर जिस तरह महापौर कृष्णमुरारी मोघे के खिलाफ मोर्चा खोला था उससे मोघे भी आहत जरूर नजर आ रहे थे और आज उन्होंने अपना इस्तीफ़ा निगम आयुक्त राकेश सिंह को सौंप दिया .