लोकल इन्दौरः05 जून, गुरुवार दोपहर इन्दौर में एक बडे राजनीतिक घटनाक्रम से भारतीय जनता पार्टी में भूचाल आया और रात होते होते भूचाल उपर उपर शांत हो गया . महपौर कृष्ण मुरारी मोघे ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा वापस लेने के लिए सरकार से लेकर संगठन के वरिष्ठ लोग उन्हें मनाने का प्रयास करने लगे . बाद में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ चर्चा के बाद मोघे ने इस्तीफा वापस ले लिया . इस्तीफे की वजह उनके खिलाफ भाजपा के बडे नेताओं की लामबन्दी बताई जा रही है.महापौर का कहना है कि वे शहर के विकास में बाधक नहीं बना चाहते है.वही महापौर के इस्तीफे के बाद कई एमआईसी मेम्बरों और पार्षदों ने भी इस्तीफा दे दिया.