लोकल इंदौर 23 अगस्त। इंदोर के पूर्वी क्षेत्र में संचार नगर में बीती रात चोरों ने 16 दुकानों के शटर तोड कर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
खजराना थाना क्षेत्र के संचार नगर चौराहे पर बने श्रीराम मार्केट में बीती बरसती रात में यहॉं बनी दुकानों मे सें16 दुकानों के एक साथ शटर तोड कर चोरी करी । बताया जा रहा है कि चोरों की कोई गैग थी जिसने वारदात को अंजाम दिया। दुकानदारों के अनुसार एक साथ इतनी दुकान में चोरी की घटना से भयभीत है। चोरों ने एक गैरेज से पेचकश और अन्य औजार भी चुराए है तो एक दुकान से कोल्डिंक पी गए।