लोकल इंदौर २२ नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 30 नवंबर को पितृ पर्वत पर होने वाले विश्व के सबसे बड़े आयोजन 16 लाख दीप प्रज्वलन के आयोजन कोविड के कारण अब 28 फरवरी 20 को यह आयोजन किया जाएगा।पितृ पर्वत पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया देते हुए बताया कि उसी दिन हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस आयोजन में 32 हजार से ज्यादा लोग दिए जलाएंगे। हमने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी आयोजन की जानकारी दी है। आयोजन के दौरान सवा लाख सुंदर कांड का पाठ हाेगा और सरसों के तेल से दिए जलेंगे। दीपक डेढ़ से दो घंटे तक जल सकें। इसके लिए विशेष प्रकार की बत्ती बनाई जा रही है। आयाेजन का मकसद काेराेना से विश्व को मुक्ति मिले और काेई दूसरी महामारी नहीं आए, यही है।