बोहरा व्यापारी के हत्यारों का जुलुस निकाला

लोकल इंदौर 8 जून .सियागंज में बोहरा व्यापारी की हत्या करने वाली सिल्वर गैंग का रविवार को पोलिस ने जुलुस निकाला .५ जून की रात सियागंज में बोहरा व्यापारी जाकिर अली व उनके बेटे मुर्तजा की दुकान में घुसकर सोनू उर्फ शाहनवाज, शाहरुख उर्फ कटी व शोएब उर्फ भीखू ने चाकू से हमला कर दिया था। हमले में जाकिर अली की मौत हो गई थी। मुर्तजा गोकुलदास अस्पताल में है।
पुलिस ने कल भीखू को भी पकड़ लिया पहले पकड़े दो आरोपी चार दिन की पुलिस रिमांड पर हैं, इन तीनो का आज पुलिस ने जुलूस निकाला
तीनों आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए दुकान का गल्ला लूटने आए थे। बढ़ती गुंडागर्दी के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने तीन घंटे तक दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया था।