indore इंदौर जेल में ही रहेंगी जाहिदा और सबा
लोकल इंदौर १२ जून. इंदौर की जिला जेल में आए दिन अन्य महिला बंदियों से झगड़ने वाली शेहला मसूद हत्याकांड मामले की आरोपी जाहिदा परवेज और सबा फारुखी को इंदौर की जेल मई रखा जाएगा . दो दिन पहले रात में उन्होंने जेल में महिला कैदी का गला दबा दिया था। उसे बचाने पहुंची दूसरी बंदी को जाहिदा ने सुबह पीटा। इस मामले की शिकायत इंदौर के थाने में की गई। दोनों अन्य महिला बंदियों से पहले भी झगड़ चुकी है।लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार जेल विभाग की फिलहाल दोनों को अन्य जेल में शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है। उन्हें जिला जेल में अन्य महिला कैदियों के साथ ही रहना पड़ेगा। उन्हें किसी अन्य जेल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। वे इंदौर की जिला जेल में ही रहेंगी।