एम टी एच इलाके में कई दुकाने साफ़

लोकल इंदौर २९ जून , इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में एम टी एच इलाके में आज शाम एक साथ 6 दुकाने आग में जल गयी, आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया , रविवार के चलते सभी दुकानें बंद इस कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिग्रेडकर्मियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। आग को बुझाने के लिए करीब 35 टैंकर पानी लगा। कोइ जनहानि नहीं हुई .