बच्चों की शिक्षा मेंसरकार कमी नहीं आने देगी-सी एम

लोकल इंदौर 11 जुलाई मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज यहां पूर्व शिक्षा मंत्री स्व.श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ की स्मृति में हिन्द रक्षक संगठन द्वारा आयोजित पुण्योदय प्रकल्प कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में अब सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी जायेगी। बच्चों की शिक्षा में राज्य सरकार किसी भी तरह की कमी नहीं आने देगी। बच्चों को हर जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी, जिससे कि वे बेहतर अध्ययन कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे विकास की उंची उड़ान भरें।