मुर्गी के पिंजड़े के लिए चाक़ू बाजी

लोकल इंदौर 01 अगस्त पैसे के लेनदेन को लेकर गुरूवार रात सदर बाजार क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट के बाद जमकर चाक़ू चले जिसमे दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए । मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरूकर दी है । घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के गब्बू खा की बजरिया की है । यहाँ रहने वाले इरशाद और सिकंदराबाद के रहने वाले मो.असरफ में पैसा का लेनदेन था । जिसके जिसके चलते इरशाद मो.असरफ का मुर्गियों का पिंजड़ा अपने घर ले आया था । रात को मो.अशरफ अपने साथियो को लेकर अपना पिंजड़ा वापस लेने गया था जहा दोनों पक्षों में विवाद के बाद चाकू चले । चाकूबाजी की इस घटना दोनों पक्षों के इरशाद ,शाकिर जावरा बी और मो. इरशाद सहित चार लोग घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया ।