लोकलइंदौरः11 फरवरी,इन्दौर जिला प्रशासन आईएमए के सहयोग से चार दिवसीय नि:शुल्क कैंसर परीक्षण शिविर आयोजित किए करने जा रहा है.इस शिविर में कैंसर रोग की जांच की जाएगी. शिविर के पश्चात मरीजों का उपचार भी कराया जाएगा. आवश्यकता अनुसार ऑपरेशन कैंसर अस्पताल इंदौर तथा टाटा कैंसर अस्पताल मुम्बई में कराए जाएंगे.
कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने कहा है कि इन शिविरों का जिले के निवासी अधिक से अधिक लाभ लें. ये शिविर 19 को सांवेर में,20 को मानपुर में, 21 को हातोद में तथा 22 फरवरी को देपालपुर में आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे जो कैंसर की हर प्रकार की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक स्थिति में पता लगने पर कैंसर की इलाज संभव है.