लोकल इंदौर २३ अप्रैल। कोटा की विभिन्न कोचिंग स्कूलों में पढ़ रहे इंदौर के 19 छात्र आज तड़के इंदौर लाए गए । जिन‑जिन कालोनियों के बच्चे थे, सभी को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया गया।बसों में सवार होने के पहले छात्रों की कोटा में ही स्क्रीनिंग कराई गई थी। इसके बाद एक-एक सीट छोड़कर इन बच्चों को बसों में बैठा कर इंदौर लाया गया। छात्रों के लिए नोडल अधिकारी बनकर कोटा गए तहसीलदार तपिश पांडे ने बताया कि आज कुल 19 छात्र इंदौर लाए गए। अभी 4 छात्रों का और आना बाकी है। जिन बच्चों को लाया गया उनमें शालीमार टाउनशिप, खातीपुरा टैंक, अनूप नगर, सूरज नगर, एमआर-10 के साथ ही ग्राम पनोड़ एवं मालीखेड़ी सहित अन्य कालोनियों के बच्चे शामिल थे। इन्हें अपने-अपने घर पहुंचाया गया, जहां सेल्फ क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई।