लोकल इंदौर ८ नवम्बर .दिल्ली में अपने पहले ही साल में 25 विद्यार्थीयों को IAS औरअन्य प्रशासनिक सेवाओं में सफलता दिलाने वाली संस्था G.S.World ने मध्यप्रदेश में अपनी पहली शाखा का आज इंदौर में शुभारम्भ किया . इस अवसर पर संस्था के रीजनल डायरेक्टर दीपक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जब से इन परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव आया है.तब से एक नया परिद्रश्य उभरा है . वे कहते है की प्रदेश की इस शैक्षिणक राजधानी में आने के बाद उनका डेस्टीनेशन भोपाल होगा . उनके अनुसार वे जनरल स्टडी के अलावा CSAT की भी तैयारी करते है .इसी लिए उनका संस्थान ओरों से अलग है .