लोकल इन्दौर, 18 नवम्बर। बैंग्लुरू में आज से प्रारंभ हुई मास्टर्स राष्ट्रीय तैराकी व गोताखोरी चैंपिचयनशिप में इन्दौर की पूजा पाटीदार ने गोताखोरी के हाईबोर्ड मुकाबले में 189.90 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। पूजा को यह स्वर्ण 30-34 वर्ष आयु समूह के मुकाबले में प्राप्त हुआ है। पूजा बुधवार 19 नवम्बर को दो और वर्गो में प्रदेश की ओर से चुनौती पेश करेंगी। इस सफलता पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, जीतू जिराती, श्रीकांत तिवारी, अशोक सिंह, ओ.पी. अवस्थी, जे.पी. सक्सेना व गंगा पांडे ने बधाई दी।