लोकल इंदौर20 नवम्बर . पंजाब और गुजरात की तरह अब इंदौर में भी अब एयर कंडीशनर गोदा गाडी में सवारी की जा सकेगी . इंदौर के एक घोडा गाडी यानी बग्गी के मालिक ने अपनी बग्गी को एयर कंडीशनर करवा लिया है . जानकारी के अनुसार शाही बग्गी के अंदाज में बनाई गई इस बग्गी में चार लाख का खर्चा आया है .इसे बनाने के लिए भी गुजरात और पंजाब के कारीगरों को बुलाया गया था .जिन्होंने २ माह में इसे तैयार किया है . जनरेटर से इसका एसी चलेगा . अभी इसका किराया तय नही किया गया .लेकिन सडक पर जब ये बग्गी निकलती है तो लोग देखते रह जातेहै