लोकल इंदौर 20 मार्च । केवल 2 हजार रुपयों के लेनदेन के लिए तीन महिलाओं ने मिलकर एक महिला की हत्या कर दी। आरोपियों ने महिला को जमकर पीटा और फिर जब वह बेहोश हो गई तो उसके मुंह में चुहा मार दवा डाल दी।
सिमरोल पुलिस के मुताबिक तलाईनाका में रहने वाली सुनीता सोंलकी की एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।उस पर पिछले दिनो गांव की ही रहने वाली रेखा, काली और संतोषी ने हमला कर दिया था। तीनो ने उसे जमकर पीटा था और उसे चुहामार दवा खिला दी थी। इनके बीच 2 हजार रुप्ए का विवाद था।