22 जिन्दा कारतूस सहित तीन गिरफतार
लोकल इंदौर 3 सितम्बर । पुलिस की क्राईम ब्रांच ने आज तीन बदमाशों को गिरफतार कर उनके पास से 22 जिन्दा कारतूस सहित रिवल्वर पिस्टल और 12 बोर का कट्टा जब्त किया । पुलिस के अनुसार पकडाए इन आरेपियों के नाम फिरोज , आरिफ और बिलाला है । बिलाल के अनुसार उसने उन आरोपियों को रिवाल्वर भी मुहैया कराए थे जिन्होने हाल ही में पूर्व पार्षद अंसारी पर हमला किया था।