लोकल इन्दौरः26 जुलाई,।मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में अंगदान के लिए एक बार फिर तीन ग्रीन कॉरीडोर बनाये गयें. एक 42 वर्षीय रतलाम की महिला की ब्रेन डेड के बाद उसके दोनों किडनी और दिल शहर के अलग अलग अस्पतालों में भेजी गई. 21 माह में यह शहर के अन्दर अंगदान के लिए यह 23 वी बार ग्रीनडोर बना.
रतलाम की रहने वाली अर्चना (42) पति राकेश डोसी को ईलाज के लिए इन्दौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार शाम को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. ब्र्रेन डेथ की जानकारी मिलते ही इन्दौर ऑर्गन सोसायटी के लोगों ने अर्चना के परिजनों से सम्पर्क साध कर अंगदान करने की विनती की. परिजनों ने आपसी विचार विमार्श करने के बाद इसके लिए तैयार हो गयें. उसकी दोनों किडनियाँ और दिल जरुरतमन्दों को दी गई. सारे अंग शहर में ही अलग अलग अस्पतालों में भेजे गये. इसके लिए तीन ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया था. शहर में यह अंगदान का 23 वाँ मामला है.