लोकल इंदौर ३अप्रैल .इंदौर में 50 साल की एक महिला ने उसके साथ २५ साल पहले किये गए दुष्कर्म की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है .अब पुलिस मामले की जाँच में लगी है . मामला इंदौर के तेजाजीन्ग्र के थाने का है . गाँव असरावद खुर्द की एक ५० साल की महिला ने पुलिस ने लिखित आवेदन दे कर कहा ही उसे उस समय हवस का शिकार बनाया गया जब वो २५ साल की थी .महिला ने पड़ोसी पर आरोप लगाया है . पुलिस भी इस मामले से अचम्भे में है की इतने दिन बाद क्या किया जाय .