पति ने पत्नी पर फेंक दी चाय केतली
लोकल इंदौर 23 जुलाई ।शहर में एक पति ने अपनी पत्नी पर मामूली बात पर खौलती चाय फेंक कर जला दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खजराना थाना क्षेत्र के असरफी नगर में रहने वाली सलमा नामक युवती को जली हुई अवस्था में उपचार हेतु एमवाय अस्पताल में दाखिल कराया गया। सलमा ने उपचार के दौरान पुलिस को बताया कि उसके पति रहमान ने उबलती हुई चाय की तपेली उसके शरीर पर फेंक दी। चाय देने में देर होने की बात को लेकर पति ने पत्नी पर चाय फेंकी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।