27 लाख के गुटका पाउच जप्त
लोकल इंदौर1 फरवरी । इंदौर के खाद्य विभाग ने आज बडी कार्यवाही करते हुए एक गोदाम पर छापा मार कर 27 लाख से अधिक के गुटका पाउच जप्त किए है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि शहर के एक गोदाम में भारी मात्रा में गुटका पाउच रखे हए है । एसडीएम आलोक सिंह के नेतृत्व में खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ओर अन्य कर्मचारियों द्वारा की गई कार्यवाही में 16लाख से अधिक विमल और राजश्री के पाउच जिनकी कीमत 27लाख से अधिक है जप्त किए गए । गोदाम मे रखे ये पाउच फ्रंट कोरियर से नोयडा से आए थे और इंदौर से कर्नाटक जाने वाले थे।