लोकल इंदौर २५ नवम्बर। मनुष्य की हूबहू आवाज निकलने वाले दुर्लभ प्रजाति के 28 पैराकीट तोते कल स्पेशल टास्क फोर्स (वन) की इंदौर टीम ने तस्करों से जब्त किए हैं। इन्हें पांच लाख रुपए में बेचे जाने का सौदा भोपाल में करने की बात सामने आई है। पूछताछ में तस्करों ने इन्हें देवास स्थित खिवनी अभयारण्य से चुराना बताया है। टीम ने तस्करों को पकड़कर आष्टा वन विभाग को सौंप दिया। बाद में इन्हें जेल भेज दिया है।
स्पेशल ट्रास्क फोर्स (एसटीएफ) भोपाल मुख्यालय से पैराकीट तोते की तस्करी को लेकर सूचनामिलने के बाद इंदौर टीम के एसटीएफ रेंजर सहित दो वनकर्मी और आष्टा वन विभाग ने जानकारी जुटाई और ग्राहक बनकर तस्करों से सौदा करने पहुंच गए। टीम आष्टा पहुंची और तस्कर वाजिदउद्दीन (28) से संपर्क किया। 50 हजार रुपए में दो तोतों का खरीदना तय हुआ। जैसे ही साबिर पिता रज्जाक और नाजिर पिता आरिफ ने तीन पिंजरे अपने साथ लाए, जिसमें 28 तोते कैद थे। तत्काल टीम ने तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि तोतों को खिवनी अभयारण्य से जाल डालकर पकड़ा है, जिसमें सात दिन का समय लगा है। फिर इसके बाद बेचने के लिए प्रदेश के अलग-अलग शहरों में संपर्क किया। बाद में इन तोतों का सौदा भोपाल के दो खरीददार से पांच लाख रुपए में किया है। इनकी डिलीवरी भोपाल में करनी थी। इसके बाद रुपए मिलने वाले थे। एसटीएफ ने प्रकरण बनाकर और तोतों को जब्त कर लिया। आष्टा वन विभाग ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।