लोकल इंदौर 24 नवंबर । इंदौर में आज सुबह एक हुई वाहन दुर्घटना में दूध का कारोबार करने वाले 3 किसानों की मौत हो गई। यह लोग गांव से दूध देकर इंदौर आ रहे थे तभी सांवेर के नजदीक उनका दूध वाहन आगे खड़े गेहूं के ट्रैक्टर में घुस गया जिससे यह दुर्घटना हुई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम छगन सिंह पिता अमरसिंह निवासी इंडोलिया, शिव पिता प्रह्लाद, शंकर पिता कैलाश दोनों निवासी शारदा गांव के हैं दरअसल सांवेर और आसपास के गांव से रोहन इन्दौर में दूध लेकर आते हैं ।दुर्घटना के बाद राहगीरों ने 108 और पुलिस को सूचना दी उसके बाद इन्हें अस्पताल पहुचाया गया जहां तीनों को घोषित कर दिया।