लोकल इंदौर २५ फरवरी। इंदौर में निगम निगम ने यशवंत निवास रोड पर बीमा अस्पताल परिसर के बाहर बनी करीब 30 अवैध गुमटियों को हटाया। इस दौरान किसी भी आशंका को देखते हुए तीन थानों का पुलिस बल मौजूद था।अतिक्रमण तोड़ने के दौरान शॉप मालिकों ने विरोध भी दर्ज करवाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रानी सती क्षेत्र में वर्षों से बीमा अस्पताल परिसर के बाहर बनी करीब 30 अवैध गुमटियों को हटाने की कार्रवाई निगम उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी में 50 से ज्यादा निगमकर्मियों ने की। पुलिस और प्रशासन की टीम के सामने अतिक्रमण तोड़ने के दौरान दूकान मालिकों ने विरोध भी दर्ज करवाया।निगम की इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से जमकर विवाद भी किया। वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री पप्पी शर्मा ने इसे भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए की जा रही कार्रवाई बताया।