इंदौर 25 मई। एमजीरोड पुलिस ने कई दिनों की मशक्कत के बाद एक ऐसी महिला को पकडने में सफलता प्राप्त की हैं जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों की जमानत करवा देती थी । पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिला का नाम माया पति ओमप्रकाश तिवारी निवासी आजादनगर है। महिला फर्जी पुस्तिका बनाकर कोर्ट में खड़ी हो जाती है और अपराधियों की जमानत करवाती है। वह कोर्ट में एक दर्जन से अधिक नकली जमानत दे चुकी है।सूत्रों ने इसके बदले में उसे 300 रूपए ही मिलते थें।उससे पुछताछ की जा रही हैं।