लोकल इंदौर १५अक्टूबर। इंदौर में लंबे समय के बाद बुधवार को कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा चार सौ से नीचे आया। बुधवार को 372 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि तीन नई मौत के बाद कुल मृतक 649 हुए है।आज 2818 की जांच में 372 पॉजिटिव मिले। अभी तक कुल 26 हजार 373 ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव मरीज 3732 है।