लोकल इंदौर 24 अगस्त। विगत दो दिनो से जारी वर्षा शनिवार को भी जारी रही । भंवरकुआ थाना क्षेत्र के शिव पार्वती नगर में कंरट लगने से 4 बच्चें को एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया । इनमें से दो बच्चों की हालत खराग होने से उन्हें आई सी यू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे अपने घर के पास पडे बिजली के तार की चपेट में आ गए थे।