40 पौंड का केक काटेगा इंदौर में सचिन तेंडुलकर के जन्मदिन पर

लोकल इंदौर 21 अप्रैल । मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का 40वें जन्मदिन पर इंदौर में 40 पौंड का विशेष केक काटा जाएगा
सचिन फैंस क्लब द्वारा सचिन तेंडुलकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की तैयार की जा रही है।24 अप्रैल को जन्मदिन पर 40 पौंड का विशेष केक काटा जाएगा। इस दौरान सैकड़ों रंगीन गुब्बारे के साथ भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। शाम को उभरते कलाकार सचिन पर बने विशेष गीतों की प्रस्तुति भी देंगे।