40 साल के केरियर में दामिनी जैसा प्रकरण नही देखा-डा. त्रेहान
लोकल इंदौर 19 जनवरी । देश के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा. नरेश त्रेहान ने आज कहाकि उन्होंने अपने 40 साल के केरियर में दिल्ली के दामिनी जैसा प्रकरण जीवन में कभी नही देखा। वे इंदौर में पीपीपी माडल पर अस्पताल खोलने जा रहे है।
डा. त्रेहान के अनुसार दामिनी की हालत बहुत ही खराब थी । डाक्टरों की नो दिनों के इलाज के बाद डाक्टरों की सलाह पर ही उसे विदेश ले गए थे ।
शनिवार को इंदौर में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम मे डा. त्रेहान ने कहाकि भारत में मेडिकल एजूकेशन की स्थिति अच्छी नही है। सरकार की गलत नीतियां इसके लिए जवाब दार हैंं जो लोग जमीन ले कर फर्जी काम कर रहे है उन पर भी कार्यवाही होना चाहिए । उनके अनुसार देश में हृदय रोग अब युवओं में फैल रहा हैं
उन्होंने कहाकि वे पीपीपी माडल पर इंदौर में अस्पताल खोलने जा रहे है अस्पतालके साथ मेडिकल कालेज भी होगा । उन्होनें कहा कि आज इलाज बहुत मंहगा हो गया है। उनके अनुसार वे गरीब, मिडिल और उच्च वर्ग के लिए पैकेज बना रहे है।