लोकल इंदौर 15 जून इंदौर में आज जहां जीएसटी का विरोध करते हुए बाजार व्यवसाय बंद रहा वहीं प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री के पुतले की शव यात्रा भी निकाली गई.,औरपुतला जलाया गया ।
इंदौर के यशवंत रोड व्यापारी संघ द्वारा आज विरोधस्वरूप प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री के पुतलो की शव यात्रा निकाली पुलिस की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया व्यापारियों ने काला कानून बंद करो व्यापारियों पर अत्याचार बंद करो केंद्र सरकार होश में आओ जैसे नारे भी लगाए।
सरकार जल्दबाज़ी दिखा रही है
यशवंत रोड व्यापारी अमन जायसवाल ने कहा कि
जीएसटी लागू होने में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। बावजूद इसके फिनान्शियल प्रोफेशनल्स, बैंकर्स और इंडस्ट्री के लोग अभी भी उसके लिए पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो सके हैं। अमन जायसवाल ने कहा, “जीएसटी को लागू करने और उसे आत्मसात करने के लिए पूरे इकोनॉमिक इकोसिस्टम को बदलना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि वैसे इसके लागू करने में सरकार जल्दबाजी दिखा रही है।