42 करोड के घाटे का बजट नए करो से मिली राहत
इंदौर 11 अप्रैल। इंदौर नगर निगम का वार्षिक बजट सम्मेलन बुधवार को हुआ।इस बार 42 करोड रूप्ए घाटे का बजट पेश किया गया है। वही राहत की बात ये रही कि नगर वासियों पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है।
बुधवार को महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने गांधी हाल में नगर निगम का बजट पेश किया।महापौर मोघे का ये तीसरा बजट है। इस बार नगर निगम का कुल 1479 करोड रूपए का बजट है खास बात ये रही की तीसरा बजट पेश कर रहे मोघे ने शहर वासियों के लिए कोई नई योजना नही लाई वही दूसरी तरफ उन्होनें किसी प्रकार कर नया टैक्स भी नहीं लगाया हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार अधिकांश बजट का हिस्सा पानी सीवरेज लांइटिग आदि के लिए खर्च किया जाएगा ।