बीएसएनएल ने शुरू किया नया अभियान
लोकल इंदौर 21 जनवरी । बिजनेस के तरीको में हो रहे परिवर्तनों और प्रबन्धन के नए गुरों से सुसज्जित बीएसएनएल के कर्मचारी अब उपभोक्ताओं के घर घर जा कर अपनी सेवाओं के बारे में जानकारी ही नही देगें बल्कि उनको सेवा संबधी सहायता भी मुहैया कराएगें। इसके लिए आज से बीएसएनएल ने एक नया अभियान शुरू किया ।जो संभवता देश का पहला प्रयोग है।
इंदौर बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक श्री गणेशचन्द्र पाण्डेय ने आज इस अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि अब विभाग की सोच उपभोक्ता से सीधा संपर्क करने की है। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन विभाग के पीआरओ श्याम यादव द्वारा किया गया ।